अब्बास नकवी ने प्रधानमंत्री मोदी के बुराई करनें वालों पर साधा निशाना
इलाहबाद: भारत के प्रधानमंत्री के बारे में देश का हर नागरिक अपनी-अपनी विचारधारा रखता है। कोई उनके बारे में अपनी अच्छी राय रखता है तो कोई बुरी। यह सबका अपना व्यक्तिगत मसला है। हाल ही में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और बीजेपी केवरिष्ठ नेता मुख़्तार अब्बास नकवी ने पीएम मोदी के बारे में ऐसा कहा जिससे उनके चाहनें वाले खुस हो जायेंगे।
बुराई करनें वालों पर नकवी ने साधा निशाना
नकवी ने कहा कि विकास का मजाक उड़ानें से विकास का मिजाज नहीं बदलता है। आपको बता दें नकवी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यह भी भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गाँव-गरीब, किसान, नौजवान को केंद्र बिंदु में रखकर विकास का मिजाज बनाया है। भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त व्यवस्था ही केंद्र सरकार की सोच और संकल्प है। नकवी ने उन लोगों के ऊपर भी जमकर निशाना साधा जो पीएम की बुराई करते हैं।
अपने बातचीत में नकवी ने कहा कि देश के कुछ लोग पीएम को कोसना अपना अधिकार समझते हैं। जबकि इसके उलट पीएम मोदी देश की प्रगति के लिए निरंतर काम करना अपना धर्म समझते हैं। नकवी ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि हमनें पिछले 3 सालों में घोटालों की विरासत और लूट की सियासत को पागल्खानें के दरवाजे पर खड़ा कर दिया है। दिल्ली की सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों की नाकेबंदी की गयी है।
लगे हुए हैं मोदी सरकार को बदनाम करनें में
केवल यही नहीं लूट लॉबी पर तालेबंदी से बेईमानी के बाहुबलियों में बौखलाहट भी पैदा हुई है। उन्होंने विपक्ष के लोगों पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि ऐसे लोग हर पल इसी फ़िराक में लगे रहते हैं कि कैसे पीएम मोदी की सरकार की बदनामी की जाये और उनकी नाकामी को साबित किया जाये। जबकि ऐसे लोगों के लगातार प्रयास के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।
देश की जनता देख रही है कि कैसे मोदी सरकार दिन-रात एक करके देश के विकास में लगी हुई है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर कामयाब हो रही है। नकवी ने यह भी कहा कि मोदी सरकार की ही देन है कि आज दुनिया के सामनें भारत की एक सकारत्मक छवि बनी है। आज भारत का सिक्का हर कोई स्वीकार कर रहा है। दुनिया के सभी देश इस समय भारत को मजबूत और उभरती हुई अर्थव्यवस्था वाला देश मान रहे हैं।