जीवनशैली

अब काले होंठ भी हो जाएंगे लाल

महिलाएं हों या पुरूष सुन्दरता में कोई भी किसी से पीछे नहीं रहना चाहता. आप भी अपने होठों को खूबसूरत बनाने के‍ लिए कई प्रकार के जैल, क्रीम या कोई और चीज का प्रयोग करते होंगे और महिलाएं तो लिपस्टिक का प्रयोग अधिक करती हैं जिसके कारण होठों की प्राकृतिक सुंदरता समाप्त‍ हो जाती है और होठों के कालेपन की समस्या बढने लगती हैं या फिर फट जाते हैं. अब काले होंठ भी हो जाएंगे लाल

उपाय 

– होठों के कालेपन और होठों से रूखापन हटाने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी‍ डालकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश कीजिए. इससे होंठ नहीं फटेंगे और मुलायम रहेगें.

– रात में सोते वक्त हल्कें गुनगुने सरसों के तेल को नाभि के अंदर लगाइए. इससे होठों के कालेपन की समस्या से मुक्ति मिलेगी. 

– होठों के कालेपन को दूर करने के लिए गुलाब की पंखुडिय़ों को पीसकर उसमें थोड़ी सी ग्लिसरीन मिलाकर इस घोल को हर रोज अपने होठों पर लगाएं. इससे होठों का कालापन दूर होगा और होंठ गुलाबी होंगे.

– फटे होठों के लिए दही व मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर आराम से मलिए. ऐसा करने से होठ गुलाबी बने रहेगें.

Related Articles

Back to top button