उत्तर प्रदेश

अब जेईई की मुख्य परीक्षा के लिए दिल्ली नहीं जाना होगा, मेरठ में ही आनलाइन होगी परीक्षा

मेरठ और सहारनपुर मंडल के पांच शहरों में दे सकेंगे आनलाइन एक्जाम

मेरठ। मेरठ और सहारपुर मंडल से जुडे नौ जिलों के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जिन छात्रों को जेईई की मुख्य परीक्षा देने के लिए दिल्ली या अन्य दूसरे प्रमुख शहरों में जाना पडता था अब उन्हें यह परीक्षा अपने ही शहर मेरठ में देनी होगी। इसके लिए आनलाइन सेंटर बनेंगा। सीबीएसई की इस पहल से करीब 50 हजार छात्रों को लाभ होगा। इससे पहले इस परीक्षा को देने के लिए छात्रों को दिल्ली या अन्य बडे महानगरों के चक्कर लगाने पडते थे। इससे पहले कभी मेरठ जेईई की मुख्य परीक्षा का सेंटर नहीं बना। दोनों मंडलों के पांच शहरों में परीक्षा देने का विकल्प छात्रों को मिलेगा। इन पांच शहरों में गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, मुजफफरनगर, बुलंदशहर शामिल हैं। जेईई की मुख्य परीक्षा में प्रतिवर्ष करीब 50 हजार छात्र इन दोनों मंडलों से शामिल होते हैं। पिछले वर्ष तक छात्रों को आनलाइन एवं लिखित परीक्षा देने के लिए दिल्ली जाना पडता था। यहां के छात्रों के लिए दिल्ली के बाद दूसरे अन्य विकल्प वाले शहरों में आगरा और बरेली था जो यहां से काफी दूर पडते थे। जिस कारण छात्रों को परीक्षा देने जाने-आने में तीन दिन लग जाते थे।

अप्रैल 2018 में प्रस्तावित जेईई मुख्य परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 18 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से आठ शहर में पहले से सेंटर पडते रहे हैं जबकि दस नए शहरों में नए सेंटर बनाए गए हैं जिनमें इस बार पहली बार आनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले जेईई मुख्य परीक्षा का इन शहरों में कोई केंद्र नहीं था। सेंटर बनने से छात्रों की भागदौड खत्म होगी और छात्र एंटेस देने के लिए आनलाइन विकल्प चुन सकेगे। इसके अलावा अन्य जिन शहरों को आनलाइन सेंटर के लिए चुना गया है उनमें अलीगढ, मुरादाबाद, मथुरा, फैजाबाद, सीतापुर भी शामिल हैं। जेईई की मुख्य लिखित परीक्षा आठ अप्रैल को और आनलाइन परीक्षा 15-16 अप्रैल को होनी निर्धारित की गई है। 

 

Related Articles

Back to top button