ज्ञान भंडार

अब बेजल लेस डिस्प्ले और क्वॉल्कॉम के नए प्रोसेसर के साथ आ सकता है Redmi Note 5

चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी का Redmi Note 4 स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है. कंपनी के दावे के मुताबिक यह भारत का बेस्ट सेलिंग यानी सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. अब बारी है इसके अगले वैरिएंट की यानी Redmi Note 5 की. इससे जुड़ी रिपोर्ट्स लीक हो रही हैं और कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं.

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi Note 5 के हाइलाइट्स में से एक इसकी बेजल लेस डिस्प्ले होगी. चूंकि शाओमी बेजल लेस डिस्प्ले बनाने में माहिर है ऐसा कहा जा सकता है. क्योंकि कंपनी ने दो बेजल लेस डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च किए हैं.

इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर Snapdragon 636 दिया जाएगा . इसका ऐलान हाल ही में किया गया है. इस प्रोसेसर 14nm  प्रोसेस बेस्ड है और यह फुल एचडी प्लस रेजोलुशन के साथ फुल व्यू डिस्प्ले सपोर्ट करता है. यानी इससे भी बेजल लेस डिस्प्ले वाले Redmi Note 5 की उम्मीद बढ़ती है.

फिलहाल क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर Snapdragon 636 की शिपिंग शुरू नहीं हुई है और यह अगले महीने यानी नवंबर से शुरू हो सकती है. यानी 2018 की शुरुआत में इस प्रोसेसर वाले हैंडसेट्स बाजार में आने शुरू होंगे. खबर ये भी है कि कंपनी Redmi Note 5 के दो प्रोसेसर वैरिएंट उतार सकती है, एक में मीडियाटेक प्रोसेसर होगा जबकि दूसरे में क्वॉल्कॉम का प्रोसेसर होगा. इसलिए मीडियाटेक प्रोसेसर वाला Redmi Note 5 नवंबर के आखिर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

अफवाहों और कुछ टेक ब्लॉग्स के आधार पर बात करें तो Redmi Note 5 में बेजल लेस 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का होगा. इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है.

 

Related Articles

Back to top button