ज्ञान भंडार

अब वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा पाकिस्तान

img_20161005021727
 इस हफ्ते से कबड्डी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। इस टूर्नमेंट में 12 देश हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन पाकिस्तान को इसमें भाग लेने से रोक दिया गया है। भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ (IKF) ने यह फैसला लिया है।
पाक ने कहा-हमारे साथ भेदभाव हुआ
कबड्डी संघ के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह फैसला हुआ है तो दोनों ही देशों को बाहर किया जाना चाहिए था। साथ ही पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उनके बिना कबड्डी वर्ल्ड कप वैसा ही है, जैसा बिना ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप।
पाकिस्तान के लिए खेलने का सही टाइम नहीं
आईकेएफ चीफ देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रतियोगिता करने के लिए यह समय ठीक नहीं है, इसलिए उसे प्रतियोगिता से दूर रखा जाए।
क्या बोला पाक
पाकिस्तानी कबड्डी टीम के कप्तान नासिर अली का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि वे भारत को हराकर वर्ल्ड कप जीतेंगे।
 

Related Articles

Back to top button