अन्तर्राष्ट्रीय

अब स्मार्टफोन से खुलेगा सूटकेस का ताला

suitcaseन्यूयॉर्क। अमेरिका की एक कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट लॉक बनाया है, जिसकी मदद से आप अपने स्मार्ट फोन से सिर्फ स्वाइप करके अपने सूटकेस का लॉक खोल सकते हैं। सफर में कई लोग अपने सूटकेस की चाबी अक्सर खो देते हैं या उसका पासवर्ड भूल जाते हैं। ‘ई-जी टच’ नामक यह लॉक उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इस नई तकनीक में एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) की मदद से स्मार्टफोन या टैबलेट या स्मार्टवाच को सूटकेस में लगे लॉक की चाबी या पासवर्ड उपलब्ध हो जाते हैं। एनएफसी कुछ सेंटीमीटर के फासले पर दो डिवाइसों के बीच डेटा ट्रांसफर को संभव बनाता है। लेकिन ब्लूटूथ से अलग इसमें किसी पेयरिंग कोड की जरूरत नहीं है। इस तकनीक की खूबियां बताते हुए कंपनी कहती है कि इसमें चाबी के खोने का कोई गम नहीं रहता, खास नंबर डालने की भी ज़रूरत नहीं है, न ही किसी कोड को याद रखने की जरूरत है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि ये दुनिया में अपनी तरह का पहला स्मार्ट लॉक है जो नवीनतम तकनीक से परिपूर्ण है। ये आइडेंटीफिकेशन तकनीक को एक नया स्तर देता है और लॉक सिस्टम से जुड़ी यांत्रिक समस्याओं का समाधान भी करता है। ई-जी टच बैट्री पर चलता है जिसे किसी भी पोर्टेबल पॉवर सोर्स से चार्ज किया जा सकता है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button