फीचर्डराष्ट्रीय

अब स्वतंत्रता उत्सव सोशल मीडिया में भी दिखेगा, वेब पेज लांच

नई दिल्ली। स्वतंत्रता के 70वें दिवस को यादगार बनाने की तैयारियों में जुटी सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये भी इस जश्न को भारतीयों और खासकर युवाओं तक पहुंचाने का प्रबंध कर दिया है।naidu_10_08_2016

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने इस सिलसिले में बुधवार को प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआइबी) द्वारा तैयार विशेष वेब पेज को लांच किया। इस वेब प्लेटफार्म के जरिये पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस उत्सव से संबंधित कार्यक्रम को देखा जा सकेगा।

देश के आमजन को स्वतंत्रता दिवस के रंग से सरोबार करने के लिए इस वेब पेज पर नेताओं और आजादी से जुड़ी घटनाओं के फोटो, ऑडियो-वीडियो क्लिप के साथ विशेष लेख और फीचर उपलब्ध कराए गए हैं।

खास बात यह है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी इस पर लाइव वेबकास्ट के जरिये देखा जा सकेगा। पीआइबी के इस विशेष वेब पेज का सोशल मीडिया सेक्शन ट्विटर और फेसबुक के लाइव फीडों को भी दिखाएगा।

Related Articles

Back to top button