टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

 अब 25 सितंबर को दिए जायेंगे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार

नई दिल्ली । आगामी एशियाई खेलों की वजह से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार अब 29 अगस्त की जगह 25 सितंबर को दिए जायेंगे। हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति भवन में दिए जाते हैं। इस बार पुरस्कार समारोह 25 सितंबर को होगा क्योंकि इंडोनेशिया में 18 अगस्त से दो सितंबर तक एशियाई खेल होने हैं। खेल सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि खिलाडिय़ों की अधिकतम भागीदारी तय करने के लिये खेल मंत्रालय ने तारीखों में बदलाव का प्रस्ताव रखा जिसे राष्ट्रपति भवन ने मंजूर कर लिया। उन्होंने कहा ,‘‘ खेल मंत्रालय ने तारीख में बदलाव किया है क्योकि उसी दौरान एशियाई खेल होने हैं। हम चाहते हैं कि समारोह में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी, कोच और अधिकारी भाग लें।

हमने राष्ट्रपति भवन को तारीख में बदलाव के लिये पत्र लिखा था।’’ उन्होंने यह भी कहा कि एशियाई खेलों में प्रदर्शन भी खेल पुरस्कारों के लिये पैमाना हो सकता है। भटनागर ने कहा ,‘‘ इस साल पुरस्कार पाने वाले खिलाडिय़ों का चयन 30 अप्रैल से पहले भेजी गई प्रविष्टियों के आधार पर हो गया है लेकिन सरकार के पास एशियाई खेलों में असाधारण प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का नाम अनुशंसा समिति को भेजने का प्रावधान है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ समिति की बैठक एशियाई खेलों के बाद भी होगी और वह तय करेगी। वह कुछ और नाम जोडऩा चाहेगी तो चयनित खिलाडिय़ों के साथ जोड़े जा सकते हैं। (ईएमएस)

Related Articles

Back to top button