फीचर्डराष्ट्रीय

अभद्र भाषा में राजनीतिक विमर्श को दबाया नहीं जा सकता:जेटली

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_16_30_499722000arvindkejriwal1-llनई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज उन पर तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर सार्वजनिक विमर्श का स्तर गिराने का आरोप लगाया और कहा कि पदों पर बैठे लोगों को अभद्रता करने का अधिकार नहीं मिला है। दिल्ली की क्रिकेट संस्था डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल और आप नेताओं के लगातार आरोपों से घिरे वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सफलता से कांग्रेस पार्टी को यह भ्रम हो गया है कि अभद्रता से वोट आते हैं। उन्होंने कहा, ‘माननीय मुख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा के अंदर और बाहर प्रधानमंत्री तथा अन्य लोगों के बारे में जो बयान दिए, उनका क्या? अगर भारत सरकार का कोई पदाधिकारी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता तो देशभर में गुस्सा फूट जाता।’ जेटली ने फेसबुक पर टिप्पणी की, ‘पदों पर बैठे लोगों से संयम बरतने की अपेक्षा की जाती है। वे अशिष्ट नहीं हो सकते। उन्हें अभद्रता करने का अधिकार नहीं मिला है। अभद्र भाषा में राजनीतिक विमर्श को दबाया नहीं जा सकता। अभद्रता के साथ बोला गया झूठ सच की जगह नहीं ले सकता।’उन्होंने कहा, ‘क्या अभद्रता भारतीय राजनीति का नया नियम है?’ जेटली ने खुद ही जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं है।’ केजरीवाल और अन्य आप नेताओं के खिलाफ दीवानी और आपराधिक मानहानि के मामले दर्ज कराने वाले जेटली ने कहा कि सार्वजनिक विमर्श को अशिष्ट रूप देना कभी राजनीति का सुनहरा क्षण नहीं हो सकता। जेटली ने कल एक व्याख्यान में कहा था कि भारत में राजनीतिक चर्चा अशिष्ट हो गई है।

Related Articles

Back to top button