उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

अभी-अभी: अब यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के लिए रेलवे चलाएगा ये 70 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

बिहार में बाढ़, मुंबई में बारिश और बाबा गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद उपजे उपद्रव से रेलवे को बीते दिनों में करीब 300 ट्रेन निरस्त करनी पड़ी थीं। इससे करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अब इस नुकसान की भरपाई के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन पर पूरी ताकत झोंक दी है।अभी-अभी: अब यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ के लिए रेलवे चलाएगा ये 70 ज्यादा स्पेशल ट्रेनें
दुर्गा पूजा व दशहरा पर रेलवे ने दिल्ली से 71 ट्रेन चलाने की तैयारी है। हालांकि जर्जर ट्रैकों पर स्पेशल ट्रेनों से दबाव और बढ़ेगा और हादसे की आशंका बढ़ी है। गौरतलब है कि हाल ही में कैफियत एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस डिरेलमेंट से रेल मंत्रालय सकते में आ गया था। तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभू को इस्तीफा भी देना पड़ा था।

डिरेलमेंट के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट की जर्जर पटरियों की स्थिति उजागर हुई थी। रेलवे बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रैक की स्थिति यह है कि 54 से अधिक ट्रेन ही प्रतिदिन ही दौड़ सकती हैं, जबकि रोजाना करीब 110 ट्रेन इस रूट पर चल रही हैं। इससे ट्रैक पर दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में रेलवे की ओर से दुर्गा पूजा व दशहरा पर यात्रियों की सुविधा के लिए 71 स्पेशल व सुविधा ट्रेन को चलाने की अनुमति दी गई।

खास बात यह है कि जर्जर ट्रैकों पर इन ट्रेन के दौड़ने से जबरदस्त ढंग से दबाव बढ़ेगा और हादसे की आशंका बढ़ेगी। यह बात रेलवे अधिकारी दबी जुबान में स्वीकारते हैं कि हाल ही में गुरमीत राम-रहीम की गिरफ्तारी, बिहार में बाढ़ और मुम्बई में बारिश से करीब तीन सौ ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है।

इसमें गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, पुष्पक एक्सप्रेस, शताब्दी सहित तमाम लग्जरी ट्रेन भी शामिल हैं। रेलवे अधिकारी बताते हैं कि कैंसिलेशन से करीब ढाई सौ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। चूंकि दुर्गा पूजा व दशहरा में भारी संख्या में पैसेंजर पश्चिम बंगाल जाते हैं, इसलिए स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। 

दिल्ली से चलेंगी सभी ट्रेनें 

डेमोPC: demo pic

सभी ट्रेन दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, कोटा, गया, सहरसा, छपरा, भागलपुर, जयपुर, अजमेर सहित तमाम स्टेशनों के लिए अलग-अलग तारीखों में चलाई जाएंगी। 21 सितंबर को नौ ट्रेनें, 22 को पांच, 23 को छह, 24 को सात, 25 को दस, 26 को छह, 27 को आठ, 28 को दस, 29 को पांच और 30 को छह ट्रेन चलेंगी।

रेलवे जो विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है, उसमें 04429 लखनऊ-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस 30 सितंबर व 2 अक्टूबर को और 04430 आनंदविहार-लखनऊ विशेष ट्रेन 1 व 3 अक्टूबर को चलेंगी। लखनऊ से यह ट्रेन रात 9.05 बजे रवाना होकर सुबह 6.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वहीं आनंदविहार से ट्रेन का शाम 7.20 बजे किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह 4.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

इन गाड़ियों का भी होगा संचालन

इसके अलावा 04414 आनंदविहार-लखनऊ एक्सप्रेस,  04012 आनंदविहार-वाराणसी स्पेशल ट्रेन 21 सितंबर,  04428 आनंदविहार-हावड़ा 23 सितंबर, 04046 आनंदविहार-गोरखपुर 24 को, 04420 हजरत निजामुद्दीन व 04012 आनंदविहार-वाराणसी 25 को, 04422 आनंदविहार-लखनऊ व 04428 आनंदविहार हावड़ा 27 को, 04414 आनंदविहार-लखनऊ 28 को रवाना होगी।

दुर्गा पूजा और दशहरा में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए दिल्ली से 71 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button