उत्तर प्रदेश

मादक पदार्थ तस्कर महिला और पिता-पुत्र धरे

मथुरा: पुलिस ने दो स्थानों से नशे का कारोबार करने वाली महिला तथा पिता पुत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अफीम, गांजा, डोडा पाउडर आदि सामान सहित 11 लाख रुपए नकद बरामद ​किए है। एसपी सिटी श्रवण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नवनीत नगर भूतेश्वर क्षेत्र से नशे का कारोबार करने वाली महिला नसीम को गिरफ्तार किया गया है। उसका पति जावेद पुत्र गुंदू खां एवं पुत्र सद्दाम भागने में सफल रहे। नसीम के पास से दस किलो छ: सौ ग्राम गांजा,26 मोबाइल तथा 1106291 रुपए बरामद किए है। बरामद मोबाइलों के जरिए ही पुलिस पता करेगी कि कारोबार में कौन-कौन शामिल है। एसपी सिटी ने बताया कि जावेद और उसके पुत्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

इस कार्रवाई में सीओ सिटी राकेश वशिष्ठ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवेन्द्र नाथ मिश्र एसएसआई, अवधेश कुमार, उपनिरीक्षक मदनसिंह चौकी प्रभारी कृष्णानगर तथा उपनिरीक्षक सुघवीर सिंह व सिपाही जितेन्द्र सिंह, शरद कुमार, उमेश कुमार, प्रमोद कुमार, सभी कृष्णानगर चौकी तथा सहकोतवाली से सिपाही भूरी सिंह, महिला सिपाही ऊषा यादव शामिल थे। उधर हाईवे पुलिस और स्वॉट टीम ने पुष्पांजलि उपवन रोड से नशे का कारोबार करने वाले जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र कोमल प्रसाद अग्रवाल और उसके पुत्र मोहित अग्रवाल निवासी बल्लभकुंज से 5 किलो 250 ग्राम डोडा छिलका, 950 ग्राम अफीम, 3 किलो 250 ग्राम डोडा पाउडर और नशे की गोलियां बरामद की है जिनकी कीमत सवा लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई में हाईवे थाना प्रभारी गिरीशचंद्र तिवारी, दरोगा राकेश कुमार, स्वॉट टीम प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मेश कुमार तथा सिपाही सुभाषचंद्र सुरेश सिंह, लोकेश कुमार, वसीम, प्रमोद कुमार सभी स्वॉट टीम शामिल थे। एसएसपी ने उन्हें पांच हजार रुपये का नगद ईनाम दिया है।

Related Articles

Back to top button