फीचर्डराष्ट्रीय

अभी-अभी: मन की बात में मोदी ने दुनिया को बताई सेना की ताकत

img_20161127110844

नईदिल्ली: नोटबंदी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ कर रहे हैं। यह 26वीं बार है जब पीएम देश से ‘मन की बात’ कर रहे हैं।

इससे पहले 30 अक्टूबर को पीएम ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा था कि इस बार की दीपावली सेना के जवानों के लिए मनाएं। देश भर में सेना के जवानों के लिए दिए जलें। उन्होंने सरहद पर तैनात सेना के जवानों की सराहना करते हुए कहा था कि हमारी सेना हर कार्रवाई का मुहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। 
Image result for मोदी सेना
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने सेना के लिए जो संदेश भेजे वो दिल को छू गए। वहीं सेना के जवान ने मुझे लिखा कि हम सैनिकों के लिए हर त्योहार सरहद पर होता है । होली दिवाली देश की रक्षा में लगे रहते हैं। 
Image result for मोदी सेना
जवान ने कहा कि त्योहार पर घर की याद आ ही जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सेना को लग रहा था कि पूरा देश उनके साथ त्योहार मना रहा है। 
Image result for मोदी सेना
पीएम ने कहा जब सारा देश सेना के साथ पूरा देश खड़ा होता है तो सेना की ताकत 125 करोड़ गुना बढ़ जाती है। 
 

Related Articles

Back to top button