टॉप न्यूज़ब्रेकिंगव्यापार

अभी-अभी: RBI ने बैंकों को दिए सख्त निर्देश, ATM को जल्द करें अपग्रेड, नहीं तो होगी कार्रवाई

बैंकों की तरफ से एटीएम को अपग्रेड करने को लेकर धीमी गति अपनाने के चलते केंद्रीय बैंक ने नाराजगी जाहिर की है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को इसको लेकर गंभीरता बरतने का निर्देश दिया है. आरबीआई ने सख्त लहजे में कहा है कि यह काम तय समय सीमा के भीतर हो जाना चाहिए.

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी क‍िया है. इसमें केंद्रीय बैंक ने एक बार फिर साफ किया है कि बैंकों को अगस्त तक सभी एटीएमो में सुरक्षा फीचर लगाने होंगे.

यही नहीं, बैंकों को अगले साल जून तक चरणबद्ध तरीके से परिचालन की तयशुदा प्रणाली के अनुरूप संयोजित भी करना होगा. आरबीआई ने कहा है कि अगर बैंक ऐसा नहीं करते हैं या फिर से वे लेट लतीफी करते हैं, तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल अप्रैल में एक सर्कुलर जारी किया था. इसमें उसने सभी बैंकों को एटीएम अपग्रेड करने के लिए कहा था. इसमें उसने विंडोज एक्सपी व ऐसे ही पुराने विंडोज पर चलने वाले एटीएमों को लेकर चेताया था. इसके साथ ही उन्हें इस खातिर जरूरी बदलाव करने की हिदायत दी थी.

बता दें कि हाल के दिनों में एटीएम से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. इनसे बचने के लिए ही केंद्रीय बैंक लगातार एटीएमों को अपग्रेड करने के लिए कह रहा है.

Related Articles

Back to top button