अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीका के समक्ष किसी संभावित आतंकी खतरे की कोई सूचना नहीं : आेबामा

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_12_42_004029688obama2-llवाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि अमरीका के समक्ष किसी संभावित आतंकी खतरे के बारे में फिलहाल कोई ‘‘विशेष और प्रमाणिक’’ सूचना नहीं है, हालांकि उन्होंने देशवासियों को सतर्क रहने के लिए सचेत किया । वर्जीनिया में कल राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र में शीर्ष अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आेबामा ने कहा, ‘‘देश में किसी हमले को लेकर इस वक्त हमारे खुफिया और आतंकवाद रोधी पेशेवरों के पास कोई विशेष और प्रमाणिक सूचना नहीं है लेकिन, देश को सतर्क रहने की जरूरत है ।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह संदेश देना चाहते हैं कि अगर किसी ने अमरीका को निशाना बनाया तो उनके पास कोई सुरक्षित पनाह नहीं होगी । हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे और देश की रक्षा करेंगे।’’आेबामा का यह बयान कैलिफोर्निया में भीषण गोलीबारी की घटना के मद्देनजर आया है, जिसमें पाकिस्तानी मूल के एक दंपति ने 14 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी । आेबामा ने कहा कि आतंकवाद का खतरा इस कदर बढा है कि छोटे समूह या व्यक्ति भी इसमें शामिल होने लगे हैं , जिसके कारण एेसे हमलों को रोकने में मुश्किल आ रही हैं लेकिन अमरीका इन खतरों का सामना करने की अपना क्षमता को बढा रहा है । उन्होंने कहा, ‘‘सीरिया और इराक में आईएसआईएल पर हमले बढ़ाते हुए उनके आकाओं को ढूंढ निकाला जा रहा है और उनके खिलाफ जंग में हमारे सहयोगी भी जमीनी स्तर पर मदद कर रहे हैं।’’ आेबामा ने कहा, ‘‘वीजा वेवर प्रोग्राम के जरिए देश में आने वाले लोगों के लिए सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त इंतजाम लागू किए जा रहे हैं और हम अधिक सुधार के लिए कांग्रेस के साथ काम कर रहे हैं।’’

Related Articles

Back to top button