अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीका जाने वाले लोगों की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, बना नया कानून

2015_12image_14_45_204693150h1bvisa_09_12_2015-llस्तक टाइम्स/एजेंसी
वॉशिंगटन:H1B visa में अमरीका ने कटौती करने का फैसला किया है । मिली जानकारी के अनुसार दो अमरीकी सीनेटरों ने इसके बारे में नया कानून पेशकर H1B visa में 15 हजार की कटौती का प्रस्‍ताव दिया था ।बता दें डेमोक्रेटिक पार्टी के बिल नेल्‍सन और रिपब्‍िलकन पार्टी के जेफ सेशन्‍स ने विधान को पेश करने के साथ कहा था कि सबसे ज्‍यादा भत्‍ते पाने वाले को यह वीजा पहले दिया जाए । पहले बड़े पैमाने पर अमरीका जाने वाले भारत के आईटी पेशेवरों को यह वीजा जारी किया जाता रहा है लेकिन पेश किए गए नए प्रस्‍ताव से भारतीयों के लिए संकट पैदा हो सकता हैं क्योंकि जारी किए गए नए प्रस्‍ताव से इस वीजा की संख्‍या में कटौती हो सकती है।

Related Articles

Back to top button