International News - अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड ने सीरीज 2-0 से जीती

newzealand-testवेलिंग्टन। मार्क क्रेग (53-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 193 से हराकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जबान टीम ने मेहमानों को 390 रनों का लक्ष्य दिया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने एक विकेट पर 45 रन बनाए थे और फिर पांचवें दिन कीवी गेंदबाजों ने श्रीलंका की पारी 196 रनों पर समेटकर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। लंका की ओर से कौशल सिल्वा ने 50, लाहिरू थिरिमान्ने ने 62 रन बनाए। शेष कोई बल्लेबाज प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सका। ट्रेंट बाउल्ट और डगलस ब्रेसवेल ने भी दो-दो विकेट लिए।
पहली पारी में 69 और दूसरी पारी में नाबाद 242 रन बनाने वाले केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विलियमसन ने दूसरी पारी में बीजी वॉटलिंग (नाबाद 142) के साथ छठे विकेट के लिए 365 रन जोड़ते हुए विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। कीवी टीम पहली पारी में 221 रन बनाए थे जबकि श्रीलंका ने कुमार संगकारा (203) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 356 रन बनाने में सफल रही थी। इसके बाद कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 524 रनों पर घोषित कर दी थी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button