अन्तर्राष्ट्रीय

अमरीकी सेना में अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू भूमिकाएं निभा सकेंगी महिलाएं

us-army-1449207171दस्तक टाइम्स/एजेंसी
वाशिंगटन :एक एतिहासिक फैसले के तहत पेंटागन ने अग्रिम मोर्चे की लड़ाकू भूमिकाओं समेत सेना के सभी पदों को महिलाओं के लिए खोलने का निर्णय किया है जबकि राष्ट्रपति आेबामा ने कहा है कि यह कदम देश के सशस्त्र बलों को मजबूत करेगा। अमरीकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कल पेंटागन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘‘हम खुद को देश के आधे कौशल और हुनर से वंचित नहीं रख सकते। हमें हर उस व्यक्ति से पूर्ण लाभ लेना है, जो हमारे मानकों पर खरा उतरता है ।’’ बीते कई वर्षों में, विशेषकर आेबामा प्रशासन के पिछले सात वर्षों में सशस्त्र बलों को धीरे-धीरे महिलाओं के लिए खोला जा रहा था बहरहाल, सेना में इस समय लगभग 10 प्र्रतिशत पद एेसे हैं, जिनपर महिलाओं की नियुक्ति नहीं हो सकती । इनमें पैदल सेना, बख्तरबंद, टोही बल और कुछ विशेष अभियान इकाइयां शामिल हैं । कार्टर ने कहा, ‘‘आज मैं लगातार चले आ रहे अपवादों को जारी न रखने की घोषणा कर रहा हूं । इसके तहत इन बचे हुए सभी पदों और पेशों को महिलाओं के लिए खोला जाता है। इसका अर्थ यह है कि जब तक वे योग्य पाई जाती हैं और मानकों पर खरी उतरती हैं, तब तक वे अभूतपूर्व तरीके से हमारे मिशन में योगदान देती रह सकेंगी।’’

Related Articles

Back to top button