उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अमित शाह की क्लास में काशी, अवध, गोरखपुर व कानपुर के कार्यकर्ता

लखनऊ (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिन के लखनऊ दौरे के पहले दिन ही अपना काम शुरू कर दिया है। आज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद वह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा की संगठन बैठक को संबोधित कर रहे हैं। 

भाजपा अध्यक्ष आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में काशी के साथ गोरखपुर, अवध और कानपुर क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: हॉस्टल के बाथरूम में छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि शहरभर में मचा हड़कंप

अमित शाह की क्लास में काशी, अवध, गोरखपुर व कानपुर के कार्यकर्ताभारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज से तीन दिन के दौरे पर लखनऊ में रहेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह इस तीन दिन में सरकार तथा संगठन के पेंच कसने के साथ ही मिशन 2019 की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे। वह लखनऊ में करीब करीब 55 घंटे के प्रवास के दौरान 18 बैठक में प्रदेश सरकार तथा संगठन के पेंच कसेंगे। उनकी आरएसएस के पदाधिकारियों और उससे जुड़े संगठनों के साथ भी बैठक होगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर हैं।

भाजपा अध्यक्ष आज दिन में करीब 10:30 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। पार्टी की ओर से उनके भव्य स्वागत किया गया। वह एयरपोर्ट से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचें। शाह के इस दौरे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी हैँ। तीन दिन में शाह संगठन से जुड़े लोगों को खास तरजीह देंगे। 

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा अध्यक्ष अवध, काशी, गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाह इस तीन दिवसीय दौरे में इन्हीं चार क्षेत्रों पर केंद्रित रहेंगे। शाह इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से भाजपा मुख्यालय के लिए निकलेंगे। वह भाजपा मुख्यालय में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। शाह का रात्रि भोज और प्रवास भाजपा मुख्यालय में ही होगा। 

ये भी पढ़ें: लालू का हुअा मायावती जैसा हश्र! न केंद्र और न ही राज्य में रही सत्ता

माना जा रहा है कि अमित शाह का लखनऊ दौरा सरकार और संगठन के बीच उपजे तनाव को लेकर है। इस लखनऊ दौरे के दौरान अमित शाह सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के रास्ते तलाशेंगे। बातचीत के जरिए सहयोगी संगठनों के साथ भी तालमेल बेहतर करने की कोशिश करेंगे। जहां कहीं कोई कमी व ढिलाई देखेंगे तो उसे भी कसेंगे। उनके एजेंडा में कार्यकर्ताï, सांसद, विधायक  कुछ मंत्री को लेकर शिकवा-शिकायतों को निपटाने का काम तो है ही साथ ही वह जगह-जगह सरकारी मशीनरी के रवैये से कार्यकर्ताओं में उपज रहे असंतोष को दूर करने के उपाय तलाशने की कोशिश भी करेंगे। 

अमित शाह का कल का पूरे दिन का कार्यक्रम भाजपा प्रदेश इकाई के लिए भाजपा मुख्यालय में आरक्षित है। वह सायं साढ़े पांच बजे भाजपा मुख्यालय से अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर जाएंगे और वहां बुद्धिजीवियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कल रात आठ बजे मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पहुंचेंगे। वहां वह स्थानीय कार्ययोजना के तहत तय कार्यक्रम में भाग लेंगे। अमित शाह सीएम के आवास पर एक घंटे रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष रात्रि साढ़े नौ बजे भाजपा मुख्यालय में होंगे और यहीं रात्रि प्रवास करेंगे। सोमवार को पूरे दिन वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम छह बजकर 25 मिनट पर भाजपा मुख्यालय से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद दिल्ली चले जाएंगे। 

2019 लोकसभा चुनाव पर भी नजर

अमित शाह का लखनऊ दौरा 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन से लेकर सरकार तक के कील-कांटे दुरुस्त करने के लिए शुरू किया गया है. इस प्रवास के एजेंडे में संगठन को मजबूत बनाने और मौजूदा जमीनी स्थिति परखने की होगी।

कार्यक्रम को लेकर संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कल बैठक की और सहयोगियों के साथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। बंसल के साथ भाजपा महामंत्री विजय बहादुर पाठक, सलिल विश्नोई, विद्यासागर सोनकर, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, जनसंपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महाराष्ट्र से गोरखपुर लेकर आया, फिर नशा देकर कर दिया ऐसा

तय करेगा शाह का दौरा

  • 2019 के चुनाव की तैयारी
  • संगठन के पेंच
  • अनुशासन की कसौटी
  • जनअपेक्षाओं का धरातल
  • सीएम-डिप्टी सीएम का चुनाव क्षेत्र
  • सहयोगी दलों की कडिय़ां
  • विपक्षी दलों की घेराबंदी
  • सत्ता-संगठन में सामंजस्य 
  • अफसरशाही को अनुकूल बनाना 
  • कानून व्यवस्था के मसले
  • वैचारिक प्रतिबद्धताओं का प्रसार
  • संकल्प पत्र से आगे की रणनीति 
  • बूथों पर मजबूत इकाइयां 
 

Related Articles

Back to top button