अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका-ईरान युद्ध के कगार पर, सऊदी में सेना तैनात करेगा अमेरिका

वाशिंगटन । खाड़ी में वाशिंगटन और तेहरान के बीच जारी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अमेरिका और ईरान लगभग युद्ध के कगार पर पहुच गए है। अमेरिकी युद्धपोत द्वारा ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद अमेरिका सऊदी अरब में सेना की तैनाती करेगा। अमेरिकी रक्षा सचिव ने सऊदी अरब में सैन्य कर्मियों और संसाधनों की तैनाती का फैसला लिया है।

सऊदी अरब ने अंमेरिका के इस फैसले का स्वागत किया है। सऊदी अरब ने कहा है कि वह इलाके में क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। सऊदी रक्षा एजेंसी के मुताबिक किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल-सऊद ने क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा में संयुक्त सहयोग बढ़ाने के लिए अमेरिकी सशस्त्र बलों की मेजबानी को मंजूरी दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को अमेरिकी युद्धपोत द्वारा स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज (Strait of Hormuz) में एक ईरानी ड्रोन को मार गिराए जाने का दावा किया था। अमेरिका के इस दावे को खारिज करते हुए ईरान के उप विदेश मंत्री अब्बास अर्घाची ने कहा कि ईरान के किसी भी ड्रोन को कोई नुकसान नहीं पहुचा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अपने ड्रोन को ही गलती से गिरा दिया है।

Related Articles

Back to top button