अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका और रूस फिर शुरू करेंगे सीरिया शांतिवार्ता

usrussia-15-10-2016-1476506143_storyimageअमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव सीरिया में शांति के मुद्दे पर आज फिर से व्यापक बातचीत शुरु करेंगे। तीन सप्ताह पहले दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर शांति वार्ता विफल होने के बाद यह वार्ता दोबारा शुरू हो रही है।

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने संवाददाताओं को बताया कि सीरिया पर यह वार्ता अमेरिका और रूस के बीच द्विपक्षीय नहीं होकर बहुपक्षीय होगी जिसमें कैरी ने तुर्की, सऊदी अरब, कतर और ईरान के विदेश मंत्रियों को शामिल होने का न्यौता दिया है।

उन्होंने कहा ‘लॉज़ेन में होने वाली इस वार्ता में सीरिया की सरकार और विद्रोहियों के सबसे शक्तिशाली समर्थकों को शामिल करने की यह व्यापक पहल की गई है। मुझे नहीं पता कि इस बातचीत का कोई नतीजा निकलेगा या नहीं। मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि हम इस मुद्दे पर सहमति के लिए बहुपक्षीय प्रयास कर रहे है।’

Related Articles

Back to top button