अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी पहलवानों पर ईरानी नेताओं ने लगाया प्रतिबंध

तेहरान: ईरानियों के अमेरिका प्रवेश पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिबंध के जवाब में ईरान ने अमेरिकी पहलवानों पर अपने करमानशाह शहर में प्रस्तावित फ्रीस्टाइल वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया। 

ईरान की सरकारी संवाद समिति ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम गासिमी के हवाले से बताया कि एक विशेष समिति ने मामले की समीक्षा की और अंतत: अमेरिकी फ्रीस्टाइल कुश्ती टीम की यात्रा का विरोध किया गया। 

यह प्रतियोगिता 16-17 फरवरी को होना है। USA रेसलिंग ने कहा था कि वह अपनी एक टीम इरान में होने वाली फ्रीस्टाइल वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भेजने जा रहा है। यह प्रतियोगिता रेसलिंग की दुनिया की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में से एक है। 

आपको बता दें कि ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभालते ही सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों को वीजा देने पर तात्कालिक रोक लगा दी। इन देशों में इरान भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button