अद्धयात्मफीचर्ड

“अयोध्या में नहीं पाक में हुआ था मर्यादा पुरूषोत्तम राम का जन्म”

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: phpThumb_generated_thumbnail (26)नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का दावा है कि रामजन्मभूमि विवाद अंग्रेजों की देन है और मर्यादा पुरूषोत्तम राम का जन्म जहां आज अयोध्या है, वहां नहीं हुआ था। उनका जन्म उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान में हुआ था। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में लम्बित रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मुकदमे का एक पक्षकार है। बोर्ड की योजना किताब के “खुलासे” को हिन्दू नेताओं की मदद से पूरे में बंटवाने की है ताकि “जागरूकता फैलाई जा सके।”बोर्ड के सहायक महासचिव अब्दुल रहीम कुरैशी ने अपनी किताब “अयोध्या प्रकरण के तथ्य” में तर्क दिया है कि वेद या पुराण में कहीं नहीं लिखा है कि राम का जन्मस्थान गंगा के मैदानी इलाके में है। वह लिखते हैं कि उनकी रियासत सप्त सिंधु में थी जो वास्तव में हरियाणा और पंजाब की विस्तारित भूमि है जो पाकिस्तान होती हुई और अफगानिस्तान के पूर्वी किनारे तक जाती है।

भारतीय पुरातत्व विभाग के पूर्व अधिकारी जस्सू राम के लेख का हवाला देते हुए वह लिखते हैं कि राम का जन्म वास्तव में डेरा इस्माइल खान में हुआ था जो आज के पाकिस्तान का एक जिला है। इसमें एक कस्बा है जिसे अब रहमान देहरी कहा जाता है जो पूर्व में राम देहरी था। उन्होंने सवाल किया है कि राम का जन्म 18 लाख साल पहले त्रेता युग में हुआ माना जाता है, क्या कोई निशान इतने लाख साल बाद भी यथावत रह सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button