अर्जुन कपूर ने शेयर की मलाइका अरोड़ा की तस्वीर, लिखा- ‘इंतजार नहीं कर सकता’
नई दिल्ली. एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी इन दिनों काफी मशहूर हो रही है. कुछ दिन पहले से मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कपल बीते कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन एक दूसरे की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा का वीडियो शेयर किया है.
मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर खुलासा किया कि वह जल्द ही न्यूड मील नाम का एक प्रोजेक्ट लेकर आ रही हैं. मलाइका ने लिखा, ‘कोई और रहस्य नहीं. मैं कुछ ऐसा बना रही हूं जो आपके और मेरे दोनों के लिए रोमांचक होने वाला है. मेरे साथ सबसे स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन खाने के लिए तैयार हो जाओ.’
इससे पहले मलाइका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन कपूर की तस्वीर शेयर की थी, जिसे लोग सोशल मीडिया पर बेहद पसंद कर रहे थे. इस पोस्ट में उन्होंने अर्जुन के लिए एक स्पेशल लाइन लिखी थी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘माई संडे व्यू’. आपोक बता दें आजकल ये कपल अक्सर एक दूसरे की तस्वीर शेयर का अपना प्यार जताते रहते हैं. फैंस को भी दोनों को साथ देखना अच्छा लगता है.