अन्तर्राष्ट्रीय

अल्जीरियाई विमान हादसा : मृतकों के परिजन कंपनी से नाराज

air-algerie plane crashअल्जीयर्स। एयर अल्जीरी के विमान एएच-5०17 हादसे मेंमारे गए यात्रियों के परिजनों ने सभी सवारों की हादसे में मौत की सूचना कंपनी द्वारा जिस तरीके से जारी की गई  उस पर  नाराजगी जाहिर की। दुर्घटना में अपनी बेटी खोने वाले बुर्कीना फासो के मानवाधिकार कार्यकर्ता हालिदोउ ओउएड्राओगो ने कहा  ‘‘कंपनी ने हमारी भावना के साथ बहुत खिलवाड़ किया है।’’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक  ओउएड्राओगो ने नाराजगी जाहिर की कि यात्रियों के परिवार को दी गई सूचना में बहुत ही ज्यादा विरोधाभास था। गुरुवार को एएच5०17 विमान यात्रियों और चालक दल सदस्यों सहित 116 सवारों को लेकर बुर्किना फासो की राजधानी औगादोगू से अल्जीयर्स के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के 5० मिनट बाद ही यह रडार से ओझल हो गया। एयर अल्जीरी का यह विमान स्पेन के स्विफ्टएयर से भाड़े पर लिया गया था। विमान में सवार 16 देशों के नागरिकों में से कोई भी नहीं बच सका। काम हेर्वे मगलोइरे ने कहा  ‘‘दुर्घटना में मेरा भाई मारा गया। कंपनी ने हमें कोई सूचना नहीं दी और हम अभी भी यह नहीं तय कर पा रहे कि हम करें तो क्या करें।’’

Related Articles

Back to top button