उत्तर प्रदेशब्रेकिंगमुरादाबादराज्य

अवैध शराब : टायरों की ट्यूब में भरकर पार कराई जाती है नदी


मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में फैली हैं गंगा नदी। गंगा का खादर सुरक्षा के लिहाज से कारोबारियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां शराब तैयार कर यह लोग ट्रक के टायर की ट्यूब का वाल्व निकाल कर उसमें 70 से 80 लीटर तक शराब भर लेते हैं। उसके बाद दोबारा वाल्व लगाकर उसमें हवा भर देते हैं। ताकि गंगा के पानी में ट्यूब को तैरने में दिक्कत न आए। यह कारोबारी खुद अच्छे तैराक भी हैं। शराब से भरी ट्यूब को वह आसानी के साथ तैर कर भी पार कर लेते हैं। गंगा के खादर में अवैध शराब का कारोबार करने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।

बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव ढियोटी निवासी कमला देवी जिले की एकमात्र महिला है जिसके खिलाफ पुलिस को गैंगस्टर की कार्रवाई करनी पड़ी है। कमला देवी को एक सप्ताह पहले ही मंडी धनौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं सीओ मंडी धनौरा सतेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध शराब का कोराबार करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है। बड़ी मात्रा में कार्रवाई भी की गई है। पड़ोसी जनपद के कारोबारी भी संलिप्त हैं। उनके खिलाफ यहां मुकदमे भी दर्ज हुए हैं। साथ ही मेरठ के परीक्षितगढ़ व हस्तिनापुर थानों की पुलिस को भी अवगत कराया गया है। ड्रोन से गंगा के खादर की लगातार निगरानी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button