अजब-गजबउत्तर प्रदेशलखनऊ

अश्लील कॉल पर बीएसएनएल व अन्य के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ (दस्तक ब्यूरोbs)। उत्तर प्रदेश में 20वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को आजमगढ़ कोतवाली में मिस्ड कॉल रैकेट के जरिये पैसे लूटने से जुड़े मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। मिस्ड कॉल आने पर आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने जब उसी नंबर पर कॉल किया तो उन्हें एक पुरुष और महिला के बीच चल रही अश्लील बातचीत सुनाई दी। कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार रविवार को अमिताभ और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर 09378०872199 से मिस्ड कॉल आई। नूतन ने जब इस नंबर पर कॉल की तो दूसरी ओर से एक पुरुष और महिला के बीच अश्लील बातचीत सुनाई दे रही थी। जब तक वह फोन काटतीं तब तक उनके 30 रुपये कट चुके थे।
सोमवार को अमिताभ ठाकुर ने जब परीक्षण के लिए वही नंबर लगाया तो फिर वही बातचीत सुनाई दी। इस बार उनके 15 रुपये कट गए। इन तथ्यों के आधार पर अमिताभ ठाकुर ने अज्ञात कॉल करने वाली कंपनी और बीएसएनएल तथा अन्य फोन कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि मिस्ड कॉल के जरिये जनता को लूटा जा रहा है और अश्लीलता फैलाई जा रही है। शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में आईपीसी की धारा 419, 420 व 292 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 375/2०13 दर्ज किया गया है  मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button