राज्य

अहमद पटेल को जिताने के लिए एकजुट हुआ विपक्ष

अहमदाबाद, राज्य ब्यूरो। राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात का विपक्ष फिर एकजुट नजर आ रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस, राकांपा और जदयू के विधायक उनके साथ थे। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला ने भी पटेल को मत देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के 11 विधायकों के राजग प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के पक्ष में क्रास वोटिंग से पार्टी को बड़ा झटका लगा था।अहमद पटेल को जिताने के लिए एकजुट हुआ विपक्षगुजरात से राज्यसभा की तीन सीट अगले माह खाली हो रही है जिसके लिए आठ अगस्त को चुनाव होगा। अहमद पटेल के अलावा जिन दो सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें भाजपा से स्मृति ईरानी और दिलीप पांडेय हैं। पटेल ने फिर उम्मीदवारी दर्ज करा दी है। विधानसभा अध्यक्ष डीएम पटेल के समक्ष उन्होंने पर्चा दाखिल किया। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी, पार्टी प्रभारी अशोक गहलोत, राकांपा के प्रदेश प्रमुख जयंत पटेल, जदयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष छोटूभाई वसावा आदि नेता उनके साथ थे। पटेल ने नामांकन से पहले वाघेला से उनके निजी आवास पर जाकर मुलाकात की

थी। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस

विधायक एकजुट हैं और उन्हें 55 से अधिक

मत मिलेंगे। जबकि जीत के लिए पहली वरीयता

के 46 मत चाहिए। 

Related Articles

Back to top button