स्पोर्ट्स

आईपीएल नीलामी 2019 में पंजाब के सिंह ब्रदर्स ने मचाई धूम

नई दिल्ली : जयपुर में मंगलवार को हुई आईपीएल 2019 की नीलामी में कई खिलाड़ियों ने चौंकाया। कई दिग्गजों को जहां कोई खरीदार नहीं मिला, वहीं वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों की चांदी रही और उन्हें आश्चर्यजनक ढंग से करोड़ों रुपए में खरीदा गया। इस नीलामी में पंजाब के सिंह ब्रदर्स प्रभसिमरन और अनमोलप्रीत सिंह का जलवा देखने को मिला और ये दोनों भाई अगले वर्ष आईपीएल में दुनिया के स्टार क्रिकेटरों के साथ खेलते नजर आएंगे। यह भाइयों की एकमात्र ऐसी जोड़ी रही जिसे इस नीलामी में खरीदा गया। 18 वर्षीय युवा विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज प्रभसिमरन का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें आश्चर्यजनक ढंग से 24 गुना कीमत पर 4.80 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा। एनसीए में किरण मोरे से विकेटकीपिंग की ट्रेनिंग लेने वाले प्रभसिमरन ने पिछले वर्ष कूच-बिहार ट्रॉफी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए 549 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल थे। वे पंजाब के अंडर-23 टूर्नामेंट में 302 गेंदों में 298 रन बना चुके हैं।

एडम गिलक्रिस्ट और वीरेंद्र सहवाग को आदर्श मानने वाला यह क्रिकेटर अंडर-19 एशिया कप में भी जलवा बिखेर चुका है और अब उसे आईपीएल 2019 का बेसब्री से इंतजार है। अंडर-19 एशिया कप में प्रभसिमरन बीच टूर्नामेंट में टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। भारत इस टूर्नामेंट में उपविजेता बना था। प्रभसिमरन के चचेरे भाई अनमोलप्रीत को इस वर्ष की आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 80 लाख रुपए में खरीदा। पिछले अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके इस खिलाड़ी ने पिछले रणजी सत्र में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने अपने डेब्यू रणजी सत्र में धूम मचाई। उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 753 रन बनाए थे, जिसमें 3 दोहरे शतक शामिल थे। वे सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे क्रम पर रहे थे। सचिन तेंडुलकर और विराट कोहली को आदर्श मानने वाले इस खिलाड़ी ने राहुल द्रविड़ से सीखा कि बल्लेबाजी के दौरान संयम कैसे बरता जाता है। अनमोलप्रीत के सगे भाई तेगप्रीत भी अच्छे क्रिकेटर है और वे लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं। इनके पिता सतविंदर घर में नेट्स पर इन तीनों क्रिकेटरों को गेंदबाजी करते हैं और परिवार के दो क्रिकेटरों के आईपीएल टीम में चुने जाने पर उनसे ज्यादा खुश कौन होगा।

Related Articles

Back to top button