स्पोर्ट्स

आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना चाहते हैं सूर्यकुमार यादव, खुद दिया संकेत

ग्वालियर : भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (Three match T20 series) का पहला मुकाबला आज (6 अक्टूबर) खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्वालियर (Gwalior) के श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम (Shrimant Madhavrao Scindia Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian team) की अगुवाई करने का लुत्फ उठा रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शनिवार को संकेत दिया कि वह निकट भविष्य में आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस की टीम आदर्श रूप से सूर्यकुमार को बरकरार रखना चाहेगी लेकिन भारत के मौजूदा कप्तान होने के नाते यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पांच बार की चैंपियन टीम से उनकी क्या उम्मीदें हैं। मुंबई की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था। बड़ौदा के इस हरफनमौला के नेतृत्व में हालांकि टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। पिछले आईपीएल के बाद से सूर्यकुमार का कद बढ़ा है और अब जब वह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं, तो यह देखना होगा कि मुंबई इंडियंस आईपीएल से पहले क्या फैसला करती है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले से पहले सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कप्तानी के साथ हलके फुलके अंदाज में आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने की अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बात की। उन्होंने आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आपने गुगली डाल दी, मैं अपनी नयी भूमिका का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं रोहित भाई की कप्तानी में मुंबई के लिए खेलता था तो जब भी मुझे से राय मांगी जाती थी मैं साझा करता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के लिए भी अच्छा लग रहा है। मैंने श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का नेतृत्व किया था। मैंने अन्य कप्तानों से सीखा है कि टीम को कैसे आगे ले जाना है। आगे देखते हैं, चलते रहते हैं। बाकी आपको पता तो चल ही जाएगा।’’ अपनी कुर्सी से उठने से पहले सूर्यकुमार ने कहा, “जियो का माइक है” जिससे और अधिक हंसी आ गई। बता दें, भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में आज खेला जाना है। वहीं अगले दो मुकाबले दिल्ली और हैदराबाद में होंगे।

Related Articles

Back to top button