करिअर

आईबी ने सिक्योरिटी असिस्टेंट पद के लिए निकली बम्पर भर्तियां, ऐसे करे आवेदन 

नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत कुल 1054 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के भरने के लिए ब्यूरो ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2018 है। रिक्त पदों,योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

सिक्योरिटी असिस्टेंट (एग्जीक्यूटिव), पद : 1054 (अनारक्षित-620)

(सेंटरों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

अगरतला, पद : 15 (अनारक्षित-08)
अहमदाबाद, पद : 39 (अनारक्षित-20)
ऐजावल, पद : 14 (अनारक्षित-13)
अमृतसर, पद : 52 (अनारक्षित-28)
बेंगलुरु, पद : 30 (अनारक्षित-11)
भोपाल, पद : 17 (अनारक्षित-09)
भुवनेश्वर, पद : 14 (अनारक्षित-07)
चंडीगढ़, पद : 21 (अनारक्षित-12)
चेन्नई, पद : 40 (अनारक्षित-21)
देहरादून, पद : 08 (अनारक्षित-05)
दिल्ली/आईबी हेडक्वाटर, पद : 228 (अनारक्षित-114)
डिब्रूगढ़, पद : 08 (अनारक्षित-04)
गंगटोक, पद : 07 (अनारक्षित-06)
हैदराबाद, पद : 36 (अनारक्षित-22)
इंफाल, पद : 13 (अनारक्षित-09)
ईटानगर, पद : 29 (अनारक्षित-28)
जयपुर, पद : 48 (अनारक्षित-24)
जम्मू, पद : 31 (अनारक्षित-16)
कोलकाता, पद : 67 (अनारक्षित-45)
लेह, पद : 14 (अनारक्षित-07)
लखनऊ, पद : 19 (अनारक्षित-13)
मेरठ, पद : 12 (अनारक्षित-07)
मुंबई, पद : 70 (अनारक्षित-51)
नागपुर, पद : 08 (अनारक्षित)
पटना, पद : 24 (अनारक्षित-19)
रायपुर, पद : 16 (अनारक्षित-08)
रांची, पद : 16 (अनारक्षित-08)
शिलांग, पद : 09 (अनारक्षित-07)
शिमला, पद : 17 (अनारक्षित-09)
सिलिगुड़ी, पद : 25 (अनारक्षित-13)
श्रीनगर, पद : 32 (अनारक्षित-17)
त्रिवेंद्रम, पद : 49 (अनारक्षित-35)
वाराणसी, पद : 06 (अनारक्षित-03)
विजयवाड़ा, पद : 20 (अनारक्षित-13)

योग्यता:- 

  • मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार को क्षेत्रीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।

वेतनमान:- 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह। ग्रेड-पे 2000 रुपये।

आयु सीमा:- अधिकतम 27 वर्ष। एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:- 

  • सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 50 रुपये।
  • एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

चयन प्रक्रिया:- 

  • योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • पहले चरण में ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी।
  • दूसरे चरण में डिस्क्रिपटिव टाइप परीक्षा होगी।
  • तीसरे चरण में उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया:-

  • इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले विभाग की वेबसाइट (www.mha.gov.in) पर लॉगइन करना होगा।
  • होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिखाई दे रहे नोटिफिकेशन सेक्शन में वैकेंसीज ऑप्शन को क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही रिक्तयों से संबंधित एक नया वेबपेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर Online applications for the post of Security Assistant(Exe) in IB शीर्षक दिखाई देगा।
  • अब इस शीर्षक के आगे डाउनलोड सेक्शन में पीडीएफ ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर पीडीएफ फाइल आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगी।
  • इस पर https://www.recruitmentonline.in/mha13 यूआरएल को अपने ब्राउसर की नई विंडों पर पेस्ट कर लॉगइन करें।
  • ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। इस पेज पर नीचे की ओर दिखाई दे रहे Click here to view the detailed advertisement ऑप्शन को क्लिक करें।
  • ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित विभाग द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा।
  • इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पद के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पुन: वेबपेज पर वापस आना होगा।
  • वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन के नीचे डिक्लेरेशन बॉक्स में क्लिक करें।
  • अब डिक्लेरेशन बॉक्स के नीचे दिखाई दे रहे क्लिक हियर टू प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब सबसे पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए खुलने वाले वेबपेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। इस पेज पर मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और रजिस्टर नाऊ ऑप्शन को क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने पर आपको दर्ज किए गए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • इसकी सहायता से अकाउंट लॉगइन करें। लॉगइन करते ही आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अंत में सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां:-

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2018

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 13 नवंबर 2018

अधिक जानकारी यहां:-

वेबसाइट : www.mha.gov.in और www.ncs.gov.in

ई-मेल : helpdesk.bharti@nic.in

फोन : +918287447722, 011-23093353

Related Articles

Back to top button