उत्तर प्रदेशलखनऊ

आध्यात्मिक गुरु ने विद्या बालन को कहा शौचालय की देवी, बालन ने कहा-मेरा सौभाग्य

vidyaलखनऊ। विद्या बालन को शौचालय का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस दौरान परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, “मंदिर सोच को बदलता है और शौचालय शौच के तरीकों को। विद्या बालन स्वच्छता अभियान से जुड़ी हैं, इसलिए उन्हें शौचालय की देवी कहा जाना चाहिए।” इस पर विद्या बालन ने कहा, “हिंदुस्तान में देवी होना सौभाग्य की बात है, चाहे वह शौचालय की हो या फिर मंदिर की।”विद्या बालन ने कहा कि इस मुद्दे पर लोगों की मेंटलिटी को भी फ्लश करने की जरूरत है। घरों में शौचालय बनाने के साथ-साथ लोगों के दिमाग में भी शौचालय बनाना होगा। लोगों की पुरानी सोच को फ्लश करके साफ सोच को लाना होगा। विद्या ने बताया कि इस परियोजना का अभी पहला फेज है। हेल्थ, हाइजीन और सेनिटेशन के प्रति लोगों का बर्ताव बदलने की दिशा में शुरुआती कदम उठाए गए अभियान के उद्घाटन के मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने बताया कि हमारी सरकार ने यूपी के 100 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने का फैसला किया है। पंचायती राज विभाग के तहत कई लोहिया और सामान्य गांवों में राज्य सरकार शौचालयों का निर्माण करा रही है।कार्यक्रम में शिरकत करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने प्रदेश में स्वच्छता और सेनिटेशन के लिए एक फ्रेमवर्क और मजबूत कानून की मांग की। इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि हमने एक फ्रेमवर्क तैयार किया है और जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button