व्यापार

आनलाइन शापिंग में पुरुषों ने महिलाओं से मारी बाजी

online shoppingनई दिल्ली। आमतौर पर महिलाओं को शापिंग के प्रति क्रेजी माना जाता है लेकिन देश में बढ़ते आनलाइन खुदरा कारोबारी माहौल में पुरुषों ने इस मामले में महिलाओं से बाजी मार ली है। देश में कैशबैक करने वाली पहली वेबसाइट गोपैसा डॉटकॉम के सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं की तुलना में करीब दोगुना पुरुष आनलाइन शापिंग करते हैं। देश में प्रति महीने आनलाइन दिए जाने वाले आर्डरों में करीब 60 प्रतिशत हिस्सेदारी पुरुषों के होते हैं। गोपैसा डॉटकॉम के अनुसार उसके उपयोग कर्ताओं में करीब 80 फीसदी पुरुष है और वे औसतन सप्ताह में एक बार लागइन करते हैं जबकि महिलाएं सप्ताह में कम से कम दो बार लागइन करती है। कंपनी के निदेशक अमन जैन के अनुसार पुरुष जहां आनलाइन शापिंग करना पंसद करते हैं वहीं महिलाएं सिर्फ ऑफर के बारे में जानने में रुचि दिखाती है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button