जीवनशैली

आपको भी दिखती है सपने में गिरती हुई बिजली तो हो जाओ सावधान

NEW DELHI: सपने में कई बार हम ऐसी घटना देखते है जो हमारे भूतकाल से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है।कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना देखते है। सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है।light

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ होता है। सपने हमारे आने वाले भविष्य का आइना है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है।
कहते है सुबह का देखा हुआ सपना सच होता है। मुझे ये तो नहीं पता कि इस बात में कितनी सच्चाई है, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का  कोई न कोई गहरा मतलब होता है। घटना को समझकर जितने अच्छे से हम उसके अर्थ को जानेगें उतना हम अपने अंदर की भावनाएं या गहरे रहस्य को जान पाएंगे।
अपने सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है। याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें चिंता में भी डाल देते है। 
अगर सपने में आप बिजली गिरते हुए देख लो तो इसका मतलब है आप किसी भी संकट में फंस सकते है।
 

Related Articles

Back to top button