उत्तर प्रदेशराज्य

आपको भी है नंबर प्लेट पर जाति का नाम लिखने का शौक, तो अब आपकी खैर नहीं…

गौतमबुद्ध नगर: गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा सोमवार को ऑपरेशन क्लीन 7 चलाया जा रहा है. जिसके तहत ऐसी गाड़ियों पर कार्यवाई की जा रही है जिनकी नंबर प्लेट गलत थी. इन गाड़ियों में आगे व पीछे की प्लेट पर नंबर की जगह वाक्य या शब्द लिखे गए हैं. पुलिस के अनुसार उन सभी दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनकी नंबर प्लेट पर किसी तरह के जातिसूचक शब्द लिखे गए हैं.

शनिवार को गिरफ्तार किए गए 474 लोग
गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने शनिवार को 474 लोगों को खुले में शराब पीने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस ने रविवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण द्वारा गौतमबुद्ध नगर में चलाए गए एक शराब विरोधी अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन -6’ के दौरान ये गिरफ्तारियां की गईं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्णा ने कहा, “जिलेभर में ब्रेथ एनालाइजर परीक्षण और गश्त की गई. शहर से 241 और ग्रामीण क्षेत्रों से 233 लोगों को गिरफ्तार किया गया.” पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव) और धारा 34 (सड़कों पर कुछ अपराधों के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button