दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

आरक्षण अंदोलन में 27 करोड़ गुर्जरों का समर्थन: हार्दिक

haridikनई दिल्ली: गुजरात में पटेल समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल ने इस आंदोलन को देशव्यापी बनाने के लिए अन्य समुदायों के साथ हाथ मिलाने का संकल्प लिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मुझे सरदार हार्दिक कहते हैं। मैं आधुनिक पटेल बनना चाहता हूं। कोई पाखंडी नहीं।” हार्दिक ने पीएम नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की योजना का कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि मैं असली वाला बनना चाहता हूं। कोई स्टैचू नहीं।” हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि उनके आंदोलन को 27 करोड़ गुर्जरों का समर्थन है। हार्दिक ने कहा कि मेरे समुदाय में 95 फीसदी लोग गरीब हैं। पिछले एक दशक में हमारे समुदाय के 10000 किसान खुदकुशी कर चुके हैं। मैं उनके लिए लड़ रहा हूं। अगर अन्य समुदाय आगे आते हैं तो मैं उनका भी समर्थन करूंगा। हार्दिक ने आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत सभी जातियों को एक मंच पर जुटाने का दावा किया। आंदोलन को देश व्यापी बनाने की रुपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत गुर्जर और जाट समुदाय उनके साथ आने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button