उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

आर्मी ने गिरफ्तार किया लश्कर आतंकी, खोलेगा हाफिज के राज

img_20161104091534

श्री नगर: जम्मू कश्मीर  के सोपोर  में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। JK पुलिस  और आर्मी  संयुक्त सर्चिंग ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

लश्कर के आतंकी उमर की गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में तेजी से सर्च ऑपरेशन जारी है। दरअसल, सुरक्षाबलों को सोपोर से तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और 22 राष्ट्रीय राइफल ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया। काफी देर तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद आतंकी उमर को जिंदा पकड़ लिया गया।
Image result for india army
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लश्कर के डिवीजनल कमांडर अबु हमजा ने ऑपरेशन फायर शुरू करने की धमकी दी है। उसने इस आशय के अंग्रेजी व उर्दू में लिखे पोस्टर जारी किए जो डाउन-टाउन के विभिन्न हिस्सों में सुबह दीवारों, बिजली के खंभों और मस्जिदों के बाहर चिपके हुए थे।  
इन पोस्टरों में हमजा ने लिखा है कि हमने पाया कि कई सरकारी मुलाजिम और पीडीपी के कार्यकर्ता हमारे भारत विरोधी, कश्मीर की आजादी समर्थक एजेंडे को नुकसान पहुंचाते हुए बंद को नाकाम बनाने पर तुले हैं। हमें पता है कि ऐसा करने के बदले इन लोगों को बहुत मुआवजा और इनाम मिलेगा, लेकिन हम ऑपरेशन फायर शुरू करने जा रहे हैं।
 

Related Articles

Back to top button