अजब-गजबफीचर्डलखनऊस्पोर्ट्स

आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

लखनऊ : आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजीव कुमार (मुख्य सचिव,यूपी) व विशिष्ट अतिथि जस्टिस एआर मसूदी, भुवनेश्वर कुमार (प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा), रचना गोविल (कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, लखनऊ), डा. आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी), आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन) व केएन जायसवाल (सचिव, कोचिंग एवं डेवलपमेंट, बीएआई) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व आयोजन समिति के चेयरमैन श्री विराज सागर दास (उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया, चेयरमैन आईओए यूथ कमीशन, एसोसिएट उपाध्यक्ष आईओए, अध्यक्ष यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, अध्यक्ष बीबीडी ग्रुप) ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान आयोजन सचिव राजेश सक्सेना, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अरूण कक्कड़, कोषाध्यक्ष डा. सुधर्मा सिंह, राजीत श्रीवास्तव (मैनेजर, कम्पटीशन) भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों सहित विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप की यह जीत अन्य खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएगी। उन्होंने सफल आयोजन के लिए यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व आयोजन समिति के चेयरमैन विराज सागर दास को बधाई देते हुए कहा कि अखिलेश दास गुप्ता ने जिस तरह भारतीय खेल व बैडमिंटन को ऊंचा उठाने का कार्य किया था और आज विराज सागर अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए कार्य कर रहे हैं। दो लाख रूपए की इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में पुरूष डबल्स के विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार, महिला डबल्स की विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार एवं मिक्स डबल्स के विजेता को 36,200 रूपए का नगद पुरस्कार व उपविजेता को 17,450 रूपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रत्येक श्रेणी के सेमीफाइनल लूजर्स को 13 हज़ार रूपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
वहीँ सीएजी के के. नंदगोपाल ने रविवार को संपन्न हुई आल इंडिया सीनियर डबल्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिक्स डबल्स व पुरूष डबल्स के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे खिताब अपने नाम किए। मिक्स डबल्स के फाइनल में पांचवीं वरीय के. नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने गैर वरीय गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) को 21-16, 21-13 हराया। उधर पुरूष डबल्स के फाइनल में छठीं वरीय के. नंदगोपाल (सीएजी) ने एल्विन फ्रांसिस (केरल) के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन की जोड़ी को 21-14, 21-15 से हराकर जीता। महिला डबल्स के फाइनल में रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर को 21-16, 21-10 से मात दी।
मिक्स डबल्स फाइनल में पांचवीं वरीय के. नंदगोपाल (सीएजी) व रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) ने जाएंट किलर गैर वरीय गौस शेख (आंध्र प्रदेश) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) का सफर थामते हुए 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। दूसरी तरफ महिला डबल्स फाइनल मुकाबले में रितुपर्णा पांडा (ओडिशा) व अरूधंती पटवाने (महाराष्ट्र) ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी व रितिका ठाकेर को 21-16, 21-10 से हराकर महिला डबल्स की चैंपियन बनीं। यह मैच 39 मिनट तक चला, जिसमें क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल में उलटपफेर भरी जीत दर्ज करने वाली सिमरन व रितिका लय कायम नहीं रख पायी और उन्हें उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। पुरूष डबल्स का खिताब छठीं वरीय प्राप्त एल्विन फ्रांसिस (केरल) व के. नंदगोपाल (सीएजी) ने चौथी वरीय आसाम के अंजन व रंजन की जोड़ी को 21-14, 21-15 से हराकर जीता।

Related Articles

Back to top button