अन्तर्राष्ट्रीय

इराक में आतंकवादियों ने सैकड़ों यजीदी महिलाओं को बंधक बनाया

iraq terrorबगदाद। इराक के एक अधिकारी ने कहा है कि सुन्नी आतंकवादियों ने अनैतिक इरादे से यजीदी धार्मिक अल्पसंख्यक समूह की सैकड़ों महिलाओं को बंधक बना लिया है। इराकी मानवाधिकार मंत्रालय के प्रवक्ता कामिल अमीन ने कल बताया कि 35 साल से कम उम्र की सैकड़ों यजीदी महिलाओं को इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल में स्कूलों में बंधक बनाकर रखा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय को बंधकों के बारे में उनके परिवारों से पता चला। अमीन ने कहा कि हमारा मानना है कि आतंकवादी उन्हें गुलाम मानते हैं और उनके मन में उनके प्रति गलत इरादे हैं। हमें लगता है कि आतंकवादी इन महिलाओं का इस्तेमाल अपनी हैवानियत पूरी करने के लिए करेंगे जो सभी मानवीय और इस्लामी मूल्यों के खिलाफ है। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि अमेरिका ने पुष्टि की है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने यजीदी महिलाओं का अपहरण किया है और उन्हें बंधक बनाया है, ताकि उन्हें चरमंपथी लड़ाकों को बेचा जा सके या उनके साथ उनकी शादी कराई जा सके।

Related Articles

Back to top button