अन्तर्राष्ट्रीय

इराक हमलों में 41 की मौत

irबगदाद । इराक में शुक्रवार को कई हमलों और संघर्षों में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 34 घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस सूत्र के हवाले से बताया कि बगदाद से 12० किलोमीटर दूर आधीम के नजदीक अंजना गांव में पुलिस ब्रिगेड मुख्यालय में आत्मघाती ट्रक बम हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। सूत्र ने कहा कि इस हमले में इराकी संघीय पुलिस के ब्रिगेडियर जनरल राघिब राधी अल-उमैरी और उनके चार अंगरक्षकों की मौत हो गई।  बगदाद से 6० किलोमीटर दूर बकुबा शहर के बुहरिज इलाके में पुलिस और अलकायदा आतंकवादियों के बीच संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों सहित आठ आतंकवादियों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसी तरह बगदाद से 1०० किलोमीटर दूर रमादी शहर में सरकार समर्थक एक व्यक्ति के जनाजे में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया जिससे छह लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए। इसी तरह तुज खुरमातु  क्वाराटापा और समारा इलाकों में हुई वारदात में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।  

Related Articles

Back to top button