उत्तर प्रदेशलखनऊ

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के 6 प्रोफेसरों को मिली जान से मारने की धमकी

all2इलाहाबाद. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (AU) में मंगलवार को म्यूजिक डिपार्टमेंट के 6 प्रोफेसरों को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने का आरोप रिसर्च स्टूडेंट के ब्वॉयफ्रेंड पर है। पहले फोन से धमकी देने के बाद रिसर्च स्टूडेंट के ब्वॉयफ्रेंड ने मैसेज भी किए। इसमें लिखा, ‘मेरी गर्लफ्रेंड को परेशान करना बंद करो। वरना गोली से उड़ा दूंगा।’ इस बारे में म्यूजिक डिपार्टमेंट के प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर और डॉ. विशाल जैन ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।प्रोफेसर साहित्य कुमार नाहर ने बताया कि 29 जुलाई को डिपार्टमेंट में वाइवा (मौखिक परीक्षा) था। इसके बाद एग्जामेनर प्रो. भगवंत, आर्ट्स फैकल्टी के डीन प्रो. सत्यनारायण, रिसर्च स्टूडेंट्स रेस्टोरेंट में लंच के लिए गए थे। शाम को करीब 6:15 बजे उनके मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एक रिसर्च स्टूडेंट का लवर बताया और कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड को परेशान करना बंद करो, वरना सबको गोली से उड़ा दूंगा।प्रो. नाहर ने गलत नंबर बताते हुए पहले तो फोन काट दिया, लेकिन रात करीब 11 और 11:15 बजे फिर उसी नंबर से दो मैसेज आए। इसबार आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया था और जान की धमकी दी गई थी। प्रो. डॉ. विशाल जैन का कहना है कि जिस नंबर से प्रो. नाहर को धमकी मिली उसी नंबर से उन्हें धमकाया जा रहा है। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सिद्धार्थ तोमर ने बताया, ‘दो प्रोफेसरों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। धमकी देने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। हम रिसर्च स्टूडेंट्स से भी पूछताछ कर रहे हैं।’लाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डॉ. आर के उपाध्याय ने बताया की उस लड़के ने कहीं से सभी प्रोफेसरों का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। छात्रा से इस बारे में संपर्क किया गया है। उस छात्रा ने किसी भी ऐसे लडके से जान-पहचान होने की बात से साफ इनकार किया है। हालांकि, उसका कहना है कि उसे कई दिनों से कोई परेशान कर रहा है।डॉ. आर के उपाध्याय को छात्रा ने बताया कि उस लड़के ने उसके मोबाइल के साथ लैंडलाइन नंबर भी हासिल कर लिया है। उसकी किसी लडके से ऐसी जान-पहचान नहीं है और उसने किसी को अपने घर का फोन नंबर नहीं दिया है।इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का संगीत विभाग पहले से विवादित है। हाल ही में यहां का एक असिस्टेंट प्रोफेसर अपनी ब्लाइंड स्टूडेंट के यौन शोषण के आरोप में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रोफेसर को जमकर पीटा था और पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने उस मामले में आरोपी के बजाय छात्रों को दोषी बताया था।थाना प्रभारी कर्नलगंज सिद्दार्थ तोमर ने कहा की दो प्रोफेसरों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फोन नंबर की कॉल डिटेल और उसका पता खंगाला जा रहा है। डिटेल मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button