टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद समेत कुल 30 लोग गिरफ्तार, जमातियों को शरण देने का आरोप

प्रयागराज : विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रोफ़ेसर पर आरोप है कि उसने जमातियों को शरण दी थी। गौरतलब है कि 16 विदेशी जमातियों समेत 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शाहिद और 16 विदेशी जमातियों समेत पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेंसिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रोफेसर शाहिद ने जमातियों को चोरी छिपे शरण दी थी। वहीं पर छिपे हुए जमातियों पर कार्रवाई कर रही है और शरण देने वालों को के खिलाफ भ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को शाहगंज थाना पुलिस ने 7 विदेशियों समेत 70 लोगों को गिरफ्तार किया। उसके अलावा कुरेली पुलिस ने 9 विदेशी समय 12 को गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरी तरफ शिवकुटी थाना पुलिस ने प्रोफेसर शाहिद को गिरफ्तार किया। बता दें कि प्रयागराज में पुलिस ने शाहिद प्रोफेसर शाहिद समेत 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में छुपे हुए जमातियों और विदेशियों की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1184 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button