राज्यराष्ट्रीय

इस दर्दनाक हादसे से चीख पुकारों से गूंज उठी कुल्लू घाटी

kullu accimentकुल्‍लू: हिमाचल के कुल्‍लू जिले में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे से पूरी घाटी चीख पुकारों से गूंज उठी है। आपको बता दें कि कुल्लू-पीज मार्ग पर जोखू नाला के पास सड़क हादसे में एक महिला पंचायत प्रधान समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक 7 लोग वैन (एचपी 66-3474) में सवार होकर जिला परिषद प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होने के लिए कुल्लू आ रहे थे। जोखू नाला के पास वैन अचानक अनियंत्रित होकर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में प्रदीप कुमार, महेंद्र, ईशरा देवी, हितेश कुमार और भवानी सिंह की मौत हो गई है। ऊषा देवी और देवेंद्र ठाकुर गंभीर घायल हैं। इन्हें उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया, जहां से देवेंद्र को पीजीआई रेफर किया गया है। एएसपी कुल्लू निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
कहते हैं कि जब कोई बड़ी मुसीबत आती है तो पुरुष ही हौसला रख पाता है, महिलाएं नहीं। लेकिन, यहां पीज हादसे में एक बेटी अपने पिता की मौत होने पर पुरुषों जैसा हौसला रखकर अपनी मां को हौसला दिलाती रही। वहीं बेटी को पिता के खोने का कितना दुख हुआ होगा, यह तो वही ही जानती है, लेकिन वहां सैकड़ों लोगों के सामने हौसला रखकर बेटी ने अपनी मां को ढांढस बंधवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसने अपनी मां को पानी पिलाकर कर काफी देर बाद होश में लाया। गौरतलब है कि पीज सड़क पर यह पहली बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है और पीज गांव कभी भी इस घटना को भूल नहीं पाएगा।

Related Articles

Back to top button