ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

इस बार रैकेट से महेंद्र सिंह धोनी ने छुड़ाए छक्के, जीता मेंस डबल्स टूर्नामेंट

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले करीब एक महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ऐसे में उन्होंने टेनिस में न सिर्फ अपना हाथ आजमाया बल्कि टूर्नामेंट भी अपने नाम किया है। धोनी ने अपने गृह नगर रांची में बैट से इतर रैकेट का जलवा दिखाते हुए रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में धोनी-सुमित की जोड़ी ने कन्हैया और रोहित की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर मेंस डबल्स फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट 27 नवंबर से 30 नवम्बर तक खेला गया। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के अलावा किसी अन्य खेल में हाथ आजमाया है। धोनी कई बार फुटबॉल खेलते भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में धोनी को टी 20 टीम से बाहर कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button