टॉप न्यूज़वीडियो

इस लड़की का हॉट डांस देखकर बड़े-बड़े कोरियोग्राफर Shocked

Mokshda-Prearena-Jailkhani_577e1752ba358एजेंसी/ टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो डांस प्लस में वैसे तो बहुत से डांस के प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया. परन्तु आजकल सोशल मीडिया साइट्स पर राजधानी दिल्ली की एक कंटेस्टेंट का हॉट डांस वीडियो जबरदस्त रूप से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लाइक मिल चुके हैं और सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं। इस डांसर की तारीफ रेमोे डिसूजा, धर्मेश, शक्ति जैसे बड़े-बड़े कोरियोग्राफर कर चुके हैं। बता दे कि हॉट डांस करने वाली इस डांसर का नाम है मोक्षदा जेलखानी, जो मूलत: कश्मीर की रहने वाली है। फिलहाल दिल्ली में रह रहीं हैं।

वे गुडगांव के किंग ऑफ ड्रीम्स में कोरियोग्राफर भी रह चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली के जीसस और मेरी कॉलेज से सायकोलॉजी की पढ़ाई की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मोक्षदा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें वह दो अन्य लड़कियो के साथ मुंबई के जूहु बीच पर डांस करती हुई नजर आई थी।

Related Articles

Back to top button