लखनऊ

इस स्कूल में चल रहा यूथ पार्लियामेन्ट प्रतियोगिता सम्पन्न

a2लखनऊ 18 अक्टूबर। रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इन्दिरानगर, स्थित अमर शहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में चल रहे दो दिवसीय अन्तरशाखीय प्रतियोगिता ”यूथ पार्लियामेन्ट“ के अन्तिम दिन विद्यालय की सेक्टर-14 इन्दिरानगर, सी-ब्लाक इन्दिरानगर एवं सर्वोदय नगर शाखाओं की टीम ने आदर्श यूथ पार्लियामेन्ट की प्रक्रिया की सशक्त प्रस्तुति की।  युवा संसद ने शुरूआत पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम को भावभीनी श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए हुई। विद्यार्थियों ने महँगाई, साम्प्रदायिकता, इन्सेफलाइटिस के कहर, मिडडे मील में अनियमितता और आतंकवाद जैसे ज्वलन्त विषयों पर सरकार को प्रश्नकाल के दौरान जमकर घेरा। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में मणिपुर के कुकी आदिवासियों एवं डेंगू की समस्या के प्रतिसदन का ध्यान आकर्षित कराया गया।  संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह  ने कहा कि  युवा संसद के आयोजन से नई पीढ़ी के विद्यार्थियों के मन में दश की सर्वोच्च संस्था के प्रतिज्ञान एवं गरिमा उत्पन्न होती है एवं वह विधायिका की कार्यशैली को करीब से समझने में सक्षम होते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा अरोड़ा ने कहा कि युवा सांसद को वास्तविक संसद जैसा रूप देने के लिए हर संभव प्रयास किये गये। प्रधानाचार्य सी-ब्लाॅक इन्दिरानगर  निर्मल टण्डन ने कहा कि प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव , अविश्वास प्रस्ताव एवं विधेयक प्रस्तुति व्यवहारिक रूप में विद्यार्थियों को संसद की कार्यवाही से परिचित कराने का श्रष्ेठ माध्यम है। कार्यक्रम में विद्यालय की से-14 विकासनगर, से-3 विकासनगर एवं चिनहट शाखाओं की टीमों ने भी शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में  जमुना राय, डा.  जी.एस. श्रीवास्तव, यू.एस. गर्ग,  एस.एन, दीक्षित,ए.के. रस्तोगी, माया जोशी, प्रीति कुदेसिया,  उषा त्रिपाठी एवं सीता सेठी भी उपस्थित थीं।

Related Articles

Back to top button