टॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

ईडी ने क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले को लेकर फारुख अब्दुल्ला से की पूछताछ

चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की। ये पूछताछ जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में हुई। खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी। दरअसल जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है। इसी को लेकर फारुख अब्दुल्ला को चंडीगढ़ दफ्तर में दोपहर 12.30 बजे बुलाया गया। 

इससे पहले इसी केस में पिछले साल जनवरी में सीबीआई ने अब्दुल्ला से पूछताछ की थी। फारुक अब्दुल्ला दिन में करीब 11 बजे भारी सुरक्षा घेरे में ईडी के कार्यायल पहुंचे और अंदर चले गए। अब्दुल्ला के साथ उनका वकील भी थे, लेकिन उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा की गई और किसी को भी ईडी के कार्यालय परिसर में जाने की इजाजत नहीं। फारुख अब्दुल्ला के अंदर पहुंचने के बाद उनसे ईडी अफसरों की टीम पूछताछ में जुट गई। ईडी की ओर से पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इस बारे में पूछने पर ईडी की ओर से बताया गया कि मामले के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button