व्यापार

ईरान ने बंद की भारत को कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई

एंजेंसी/ crude_oil_web_2016511_20335_11_05_2016नई दिल्ली। ईरान ने भारत को कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई बंद कर दी है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईरान के इस फैसले के बाद मेंगलूर रिफाइनरी (एमआरपीएल) और एस्सार ऑयल जैसी कंपनियों को ढुलाई का प्रबंध खुद करने के लिए कहा गया है।

ईरान ने नवंबर 2013 में भारतीय रिफाइनरी कंपनियों को कच्चे तेल की मुफ्त ढुलाई की पेशकश की थी। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से उसका निर्यात प्रभावित हुआ था। प्रतिबंध के भय से शिपिंग लाइनों ने ईरानी कच्चे तेल के परिवहन से इनकार कर दिया था, ऐसे में ईरान ने आपूर्ति के लिए अपनी शिपिंग लाइन का इस्तेमाल किया और इसके लिए शुल्क नहीं लिया।

प्रधान ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘अप्रैल, 2016 से नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी (एनआईओसी) ने आयातक कंपनियों एमआरपीएल और एस्सार ऑयल को सूचित किया है कि भविष्य की आपूर्ति फ्री आन बोर्ड (एफओबी) आधार पर की जाएगी और ढुलाई का प्रबंध खुद खरीदार को करना होगा।’

 
 

 

Related Articles

Back to top button