उत्तर प्रदेश

उप्र में 29 आईपीएस अफसरों के तबादले

लखनऊ। शासन ने बुधवार को 29 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किया है। एसएसपी एसटीएफ में रहे अमित पाठक को आगरा का एसएसपी बनाया गया है तो वहीं तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद पर तैनात प्रभाकर चौधरी को बिजनौर का एसपी बनाया गया है। बिजनौर से अतुल शर्मा को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मेरठ (रिक्त पद), पुलिस अधीक्षक एसटीएफ से अमित पाठक को आगरा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। दिनेश चन्द्र दुबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा से सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय, फतेहगण में तैनात पुलिस अधीक्षक दयानन्द मिश्रा की जगह पुलिस अधीक्षक खाद्य प्रकोष्ठ मोहित गुप्ता को कार्यभार सौंपा गया है। जबकि उन्हें मोहित गुप्ता के पद पर भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय इलाहाबा पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर को पुलिस अधीक्षक बहराइच बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच सुनील सक्सेना को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में नयी तैनाती की गई है। श्रीपर्ण गांगुली को पुलिस अधीक्षक प्रशासन मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है। कवीन्द्र प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक फतेहपुर से सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी इलाहाबाद भेजा गया है। राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक देवरिया, पुलिस अधीक्षक देवरिया राजीव मल्होत्रा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्ट्रचार निवारण संगठन लखनऊ, केके चौधरी को रेलवे पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद से पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। जौनपुर में तैनात पुलिस अधीक्षक शैलेस पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ, पुलिस अधीक्षक लोक शिकायत मुख्यालय महानिदेशक कार्यालय में तैनात जय प्रकाश को पुलिस अधीक्षक बागपत भेजा गया है। बागपत एसपी डी प्रदीप कुमार को पुलिस अधीक्षक लोक सेवा मुख्यालय महानिदेशक कार्यालय में तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अजय कुमार को सेना नायक 8वीं पीएसी बरेली भेजा गया है तो वहीं मनोज कुमार को सेना नायक 8वीं पीएसी बरेली में नयी तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थनगर सत्येन्द्र कुमार को पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू वाराणसी भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर से धर्मवीर को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर बनाया गया है। सेना नायक 44वीं वाहिनी अभिषेक सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन से ललित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक मऊ, पुलिस अधीक्षक मऊ अभिषेक यादव को पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर में नयी तैनाती दी गई है। सेना नायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ से एन कोलांची को पुलिस अधीक्षक महोबा बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक महोबा से अनीस अहमद अंसारी सेना नायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ को भेजा गया गया है। पुलिस अधीक्षक सेना नायक 37वीं वाहिनी सुजाता सिंह को सेना नायक 44वीं वाहिनी पीएस मेरठ बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध सुभाष चन्द्र दुबे को पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद बनाया गया है। सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर से विनोद कुमार सिंह को सेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय को सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर में नयी तैनाती दी गई है।

Related Articles

Back to top button