राष्ट्रीय

उम्मीद न छोड़े उद्योग जगत, मोदी को समय दें : रतन टाटा

ratan-tataजमशेदपुर : टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा कि उद्योग जगत को केंद्र सरकार से इतनी जल्दी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वादों को पूरा करने के लिए समय दिया जाना चाहिए। शुक्रवार को मुंबई इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस के दीक्षांत समारोह में वे बोल रहे थे। रतन टाटा ने कहा कि मोदी सरकार के अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं, ऐसे में हमें इतनी जल्द निराश व हताश नहीं होना चाहिए। रतन टाटा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व से काफी उम्मीदें हैं। वे जिस नए भारत को गढ़ना चाहते हैं उसका यह शुरुआती चरण है। उन्होंने कहा कि अगर हम नया देश चाहते हैं और वैश्विक व घरेलू मोर्चे पर देश की बेहतर छवि चाहते हैं तो उनका समर्थन करने की जरूरत है।
हाल ही में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख, मेरिको समूह के हर्ष मारीवाला व सीआईआई के नए अध्यक्ष सुमित मजूमदार सहित कई बड़े उद्यमियों ने यह कहा है कि सरकार के सुधारवादी उपायों का असर जमीन पर दिखना चाहिए। ऐसे समय में टाटा का यह बयान काफी मायने रखता है। इस दौरान टाटा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भी कहा कि हम अभी भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण समय से गुजर रहे हैं। यहां से निकलने के बाद आपका वास्तविकता से सामना होगा और आपके सामने काफी अवसर होंगे।

Related Articles

Back to top button