अजब-गजब
उल्लू के सहारे पाना चाहता था एक सुंदर लड़की का प्यार और फिर उस रात…
दिल्ली: काले जादू से जुड़े लोग आज भी जादू टोने पर इतना विश्वास करते है कि कब किसी का बुरा करते करते अपना ही नुकसान कर बैठते है उन्हें पता तक नहीं चलता। अंधविश्वास से जुड़ा एक ऐसा ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा शख्स ने लड़की को पाने की चाह में दिवाली की रात उल्लू की बलि दी। लेकिन उसके पिता की मौत हो गई।
आरोपी की पहचान कन्हैया लालके रूप में हुई है वो सुल्तानपुरी के सी ब्लॉक का रहने वाला है। पुलिस ने उसके घर में कूलर के अंदर से मरे हुए उल्लू को बरामद किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।